संदिप कसालकर
महाराष्ट्र के साथ साथ पुरे देश में नवरात्री उत्सव की धूम दिखाई दी। दहिसर इलाके के संगीता कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में भी बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने पुरे नौ दिन गरबा का आनंद लिया। इस दौरान कस्तूरबा पुलिस स्टेशन बोरीवली के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक अनिल अव्हाड ने भी संगीता कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में आकर माता रानी का दर्शन लिया। सोसायटी के सभी सदस्यों ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान संगीता कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के सदस्य महेंद्र तिवारी, हिम्मत भाई, बलवंत जोशी, केतन शाह, मनोज सद्राणी कार्तिक गिरीश भाई हितेश तिवारी वेदागना भावेश मिस्त्री अक्षय दवे और बिल्डिंग के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।