संदिप कसालकर
मुंबई, अंधेरी (पूर्व) – मोहल्ला कमेटी मूवमेंट ट्रस्ट द्वारा आयोजित 27वां ‘क्रिकेट फॉर पीस’ टूर्नामेंट 2025 का पुरस्कार वितरण समारोह 12 फरवरी को शिवाई ग्राउंड, पूनम नगर, अंधेरी (पूर्व) में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य समाज में शांति, एकता और भाईचारे का प्रचार करना था। कार्यक्रम में MIDC पुलिस का सक्रिय सहयोग रहा, जिसके कारण यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Advertisement: Bhairuji Jewellers | Grand Opening in Jogeshwari East, Sarvodaya Nagar | 16th Feb. 2025

इस विशेष अवसर पर डॉ. आरिफ सैयद (कोऑर्डिनेटर, क्रिकेट फॉर पीस टूर्नामेंट), मारिया इश्वरन (कोऑर्डिनेटर, MCMT), एशले परेरा और ज़ोन 10 के सभी सदस्य मौजूद थे। समारोह में कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व पुलिस आयुक्त रॉनी मेंडोंसा, क्रिकेटर जतिन परांजपे, ज़ोन 10 के पुलिस उपायुक्त सचिन गुंजाल, एसीपी डॉ. शशिकांत भोंसले (अंधेरी डिवीजन), सीनियर इंस्पेक्टर राजीव चव्हाण, पुलिस इंस्पेक्टर महेश काले और MIDC पुलिस स्टेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

‘क्रिकेट फॉर पीस’ ने यह संदेश दिया कि खेल न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि समाज में शांति और सौहार्द का संवर्धन करने का एक शक्तिशाली माध्यम भी है। इस आयोजन के जरिए मोहल्ला कमेटी मूवमेंट ट्रस्ट ने समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने का प्रयास किया और भविष्य में इस तरह के आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया।

इसके साथ ही, MIDC पुलिस ने एक नई पहल के तहत साइबर जागरूकता पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक में साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकारों जैसे फर्जी डिजिटल गिरफ्तारी, टैक्स रिफंड स्कैम, फर्जी बिजली/गैस बिल धोखाधड़ी, सोशल मीडिया स्कैम, वीडियो कॉल सेक्सटॉर्शन, लोन ऐप फ्रॉड और अन्य खतरनाक धोखाधड़ी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। इसमें साइबर सुरक्षा के उपायों के साथ-साथ ‘1930 साइबर हेल्पलाइन’ और https://cybercrime.gov.in पर शिकायत करने का तरीका भी बताया गया है। यह कदम लोगों को साइबर अपराधों से बचने और सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।