दिनांक: 21 फरवरी 2025

टीजीआई ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ अपने 18 वर्षों के गौरवपूर्ण इतिहास के उपलक्ष्य में देशव्यापी उत्कृष्टता, नवाचार एवं समर्पण की भावना को बढ़ावा देने के लिए “टीजीआई नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2025” का आयोजन कर रहा है। इस सम्मानित समारोह का मुख्य उद्देश्य उन व्यक्तियों एवं संगठनों को मान्यता प्रदान करना है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दिया है।
सेलिब्रिटी मुख्य अतिथि:
श्री सुरेंद्र पाल सिंह सर
(भारतीय अभिनेता)
विशेष अतिथि:
श्री संदीप कर्णिक (नासिक, पुलिस आयुक्त)
श्री दीपक वैष्णव (संयुक्त आयुक्त, राज्य GST, महाराष्ट्र)
श्री विकास नवले (मुख्य अधिकारी, देवला – प्रवारा नगरपालिका निगम)
श्री दिनेश गुप्ता (संस्थापक एवं सीईओ, OMG Books Of Records)
श्री संदीप कसालकर (राष्ट्रीय अध्यक्ष, CPJA)
श्री शरद डोल्हरकर (सीनियर ट्रेनर, आर्ट ऑफ़ लिविंग संगठन)
नेतृत्व में:
श्री बी. सुदर्शन कदम
(संस्थापक एवं सीईओ, TGI ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़)
इस आयोजन के माध्यम से टीजीआई ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ न केवल उत्कृष्टता एवं नवाचार के क्षेत्र में अपने अग्रणी योगदान को उजागर करने का प्रयास कर रहा है, बल्कि प्रेरणा, समर्पण एवं नेतृत्व के उच्चतम मानकों को स्थापित करने का भी दृढ़ संकल्प रखता है। हम सभी मीडिया प्रतिनिधियों एवं संबंधित संस्थाओं से निवेदन करते हैं कि कृपया इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का समुचित कवरेज करें।
मीडिया संपर्क:
अविनाश कदम
(Co-Founder)
मोबाइल: 9511862079
ईमेल: Info@tgioutsourcepvt.com
धन्यवाद!