टीजीआई आउसोर्स प्राइवेट लिमिटेड की प्रशिक्षण इकाई TGI Skills और Precise Udyogvikas Skills Pvt. Ltd. (उद्योगविकास) के बीच आज एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य कौशल आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित करना, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना तथा उद्यमिता विकास को बढ़ावा देना है।

यह एमओयू टीजीआई के संस्थापक एवं सीईओ श्री बी. सुधर्शन और उद्योगविकास के संस्थापक एवं सीईओ प्रो. मनोज चव्हाण की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस साझेदारी के अंतर्गत छात्रों को निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी:

  • Earn & Learn मॉडल के माध्यम से प्रशिक्षण के साथ आय अर्जित करने का अवसर
  • B.Voc डिग्री कार्यक्रम एवं सरकारी योजनाओं (जैसे NAPS, NATS, MAPS) के तहत औद्योगिक सहयोग आधारित प्रशिक्षण
  • एजुकेशनल लोन की सुविधा, जिससे आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा में सहयोग मिलेगा

यह सहयोग विशेष रूप से पूर्वोत्तर भारत, महाराष्ट्र, और देश के अन्य हिस्सों के युवाओं को स्वावलंबी और सक्षम बनाने में सहायक सिद्ध होगा। साथ ही, Sandip University, Kalinga University तथा Dr. Homi Bhabha State University जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम अब छात्रों के लिए और भी सुलभ हो सकेंगे।

TGI Skills और उद्योगविकास की इस संयुक्त पहल से भारत में कौशल विकास को एक नई दिशा प्राप्त होगी, जो ‘स्किल इंडिया मिशन’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे राष्ट्रीय अभियानों के लक्ष्यों को साकार करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।